उदयपुर: 13 हाथियों का दल तेंदूटिकरा जंगल में कर रहा विचरण, हाथियों को देखने लोग पहुंचे जंगल में, वीडियो बनाकर किया वायरल
सरगुजा जिले के उदयपुर जंगल में 13 हाथियों का दल विचरण कर रहा है हाथियों को देखने जंगल लोग पहुंच रहे हैं। और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। जबकि वन विभाग की टीम के द्वारा हाथियों से दूर रहने लोगों को समझाइए दी जा रही है जंगलों में लकड़ी लेने जाने वाले और मवेशी करने वाले लोगों को जंगल जाने मन किया जा रहा है।