कुटुंबा: भय मुक्त विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर किया गया एरिया डोमिनेशन, नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस की सजगता बढ़ी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. प्रशासनिक तंत्र की सजगता बढ़ती जा रही है. चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा केंद्रीय पुलिस बल भी क्षेत्र में पहुंचने लगे हैं.