पिंडवाड़ा: सरगामाता के पास मैक्स गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत और एक हुआ घायल
सरगामाता के पास मेक्स गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी थी हादसे में एक बाइक सवार भीमाना निवासी मुन्ना नाथ की मौत हो गई थी हादसे में अर्जुन उर्फ अजय नाथ घायल हो गया था घायल को सरुपगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे अधिक उपचार के लिए गुजरात रेफरकिया था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरुपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया था