बहराइच: निरीक्षण भवन में प्रेस वार्ता कर सांसद बहराइच ने चुनाव आयोग के फैसले का किया समर्थन, बोले- विपक्ष कर रहा है गुमराह
बहराइच सांसद डॉक्टर आनंद कुमार गौड़ ने बुधवार को निरीक्षण भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के देश भर के 12 राज्यों में एसआईआर कराने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि एसआईआर लोगों और लोकतंत्र के हित में है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष एसआईआर को लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है।