रायसेन: रामपुर मंदिर में देवउठनी ग्यारस पर भगवान शालिग्राम और तुलसी विवाह संपन्न
Raisen, Raisen | Nov 2, 2025 रायसेन। देवउठनी ग्यारस के पावन अवसर पर रायसेन के रामपुर मंदिर में भगवान शालिग्राम और मां तुलसी का पौराणिक विवाह बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु बारात में शामिल हुए और भगवान शालिग्राम की बारात का स्वागत करते नजर आए। बारात कालोनी के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंची, जहां वधू पक्ष की ओर से बारातियों का भव्य स्वागत।