मंडला: जिले के ग्राम हीरापुर में मड़ई और मेले का आयोजन, अहीरों ने घर-घर जाकर किया पारंपरिक नृत्य
Mandla, Mandla | Oct 22, 2025 दीपावली के बाद मंडला जिले में मड़ाई-मेले का आयोजन का सिलसिला शुरू हो गया है। जिले के ग्राम हीरापुर में मड़ई-मेले का आयोजन हुआ।इस मौके पर स्थानीय ग्रामवासी-दुर दराज से बड़ी संख्या में मड़ई-मेले में पहुंचे और चंडी पूजन किया। वहीं अहीरों के द्वारा घर-घर जाकर पारंपरिक नृत्य किया गया। इस मौके पर दूर दराज से दुकानदार पहुंचे।मड़ाई का समापन बुधवार को शाम 7 बजे हुआ।