अंबाह में गोलीबारी एक व्यक्ति की मौत तीन घायल अपराधियों को सजा दिलाने के लिए मृतक के परिवार वालों ने किया चक्का जाम#
Ambah, Morena | Apr 11, 2025 मृतक शैंकी तोमर के छोटे भाई और अपराधियों से लंबे समय से निम्न बातों को लेकर विवाद चल आ रहा था विवाद की स्थिति इतनी बड़ी की दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की संभावना बढ़ गई और 10 से 12 राउंड फायर हुए जिसमें मृतक और मृतक के छोटे भाई के साथ-साथ अन्य दो लोगों को गोली लगी जिसमें एक की हालत गंभीर है सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल अंबाह लाया गया उपचार की प्रक्रिया को आगे रखते हुए हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया वहीं दूसरी और मृतक शैंकी तोमर की मौका-ए-वारदात पर सिर में गोली लगने से मृत्यु होने पर सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और दूसरे दिन अपराधियों को ना पकडे जाने पर मृतक के परिवार जनों ने सबको पोरसा चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया जिससे लंबे समय के लिए यातायात साधन और आमजन को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ा...........................