कटनी नगर: कोतवाली पुलिस ने शास्त्री कॉलोनी से ताश से जुआ खेलते तीन लोगों को किया गिरफ्तार
कटनी के कोतवाली पुलिस ने ताश पत्तों पर हार जीत का दांव लगाते जुआ खेलते तीन लोगों को शास्त्री कॉलोनी से गिरफ्तार कर जुआ कार्रवाई की है,आपको बता दें कि पुलिस ने रविवार शाम 5:00 बजे जानकारी बताया कि शास्त्री कॉलोनी बाड़ा के अंदर 32 वर्षीय भरत रैकवार,40 वर्षीय मनीष श्रीवास्तव और 30 वर्षीय निखिल साकेत को ताश पत्तों पर हार जीत का दांव लगाते जुआ खेलते गिरफ्तार कर नग