जमुनहा: बरदेहरा मोड़ से गैंगस्टर एक्ट से संबंधित ₹25,000 का इनामी आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायालय
थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस, सर्विलांस सेल टीम द्वारा उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना मल्हीपुर से सम्बन्धित 25 हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त* बाबादीन उर्फ जलालुद्दीन निवासी नौव्वनपुरवा भभरापुर दा0 लक्ष्मनपुर इटवरिया को बरदेहरा मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।