इटकी: इटकी के विंधानी गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर 'डायन' का आरोप, भीड़ ने घेरा घर, जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
इटकी थाना अंतर्गत विंधानी गांव में 75 वर्षीय एक वृद्ध महिला पर 'डायन बिसाही' का आरोप लगाकर ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया। गांव की एक बेटी लंबे समय से बीमार थी। ग्रामीण इसका ठीकरा 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर फोड़ा और आरोप लगाया कि उन्होंने तंत्र-मंत्र से बच्ची को बीमार किया है। 12 नामजद सुमित , रोहित , मुहित,नाने ,8 कुजूर, अनील 30-40 पर FIR .