विगत 19 दिसंबर को सदर अस्पताल चाईबासा में इलाज के दौरान हुए 4 साल के मासूम की मौत के बाद परिजनों के द्वारा शव को थैली में लेकर अपने गांव ले जाने के मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक द्वेष में स्वास्थ्य विभाग की छवि को खराब करने की दिशा में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है।