चांडिल: लेंगडीह पहाड़ पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक ने कूदकर बचाई जान
चौका थाना क्षेत्र के लेंगडीह पहाड़ में ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पालटी हो गया।पालटी होने पर ट्रेक्टर में आग लग गई।घटना गुरुवार दोपहर 12:30 बजे की है।ट्रेक्टर चालक कुद कर अपनी जान बचाई।नजदीक से पानी लाकर ट्रेक्टर में लगी आग को बुझाया गया।जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर पत्थर लौट कर पहड़ा से उतर रहा था,उसी दौरन ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पालटी हो गया।