संपतचक: छेड़खानी का विरोध करने पर पिता और भाई से मारपीट, मुख्य आरोपी घर से गिरफ्तार
गौरीचक थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है जहां छेड़खानी का विरोध करने पर पीड़िता के घर पर चढ़कर उसके पिता और भाई को बेरहमी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस संबंध में गौरीचक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई एवं नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारीभी होती रही। इसी क्रम में शनिवार की रात कांड का मुख्य आरोपी घर से गिरफ्तार हो गया।