मधेपुरा: जिले में मद्य निषेध विभाग ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 20 लीटर शराब के साथ तीन कारोबारियों और चार शराबियों को किया गिरफ्तार
मद्य निषेध विभाग ने जिले के udakishunganj अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कोठी टोला एवं मोहम डीह गोमेद छापामारी कर तीन शराब कारोबारी से 28 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया वहीं चार शराबी को जिले विभिन्न चौक चौराहे से गिरफ्तार किया 21 सितंबर की 5:00 बजे संध्या में पुलिस अभिरक्षा में चार शराबी तीन शराब कारोबारी को न्यायालय में पेश किया