नूरपुर: कांगड़ा-चंबा सांसद ने जसूर में लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएँ सुनीं
Nurpur, Kangra | Oct 21, 2025 कांगड़ा -चंबा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने मंगलवार करीब 11 बजे नूरपुर के जसूर स्थित कार्यलय में लोगों के साथ बैठक कर समस्याएँ सुनी व उनके हल के लिए सबंधित बिभागों के अधिकारीयों को दिशा निर्देश भी दिए. इस मौक़े पर उन्होने. लोगो से केंद्र सरकार द्वारा शुरू क़ी गईं योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आहबान भी किया.