पुवायां: दौलतपुर महोलिया गांव में लेखपाल ने 3 लोगों पर चकरोड काटने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया
दरअसल पुवाया थाना क्षेत्र में एक लेखपाल ने तीन लोगों पर चकरोड काटने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। कुलदीप सिंह लेखपाल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि दौलतपुर महोलिया गांव में गाटा संख्या 37 जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत मिट्टी कार्य कराया गया था। जिसके बाद पड़ोसी लोगों द्वारा चकरोड को काट लिया गया है।