पातेपुर: पातेपुर के चपुता गांव में ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार गाड़ी का पोस्टर फाड़ा, चालक ने धमकी का आरोप लगाया
पातेपुर के तिसीऔता थाना अंतर्गत चपुता गांव में शुक्रवार की शाम पांच बजे के करीब ग्रामीणाें ने भाजपा प्रत्याशी लखेंद्र पासवान के प्रचार वाहन का पोस्टर फाड़ दिया। प्रत्याशी समर्थकों ने तत्काल इसकी सूचना तिसीऔता थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इस मामले में प्रत्याशी की ओर से पुलिस को किसी प्रकार का आवेदन नही