सतगावां: सतगावां में मारपीट, एक महिला सहित दो घायल
सतगावां में मारपीट में एक महिला समेत दो घायलसतगावां थाना क्षेत्र पुराने आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट चाकू बाजी में एक महिला समेत दो लोगों को घायल होने का मामला प्रकाश में है। शुक्रवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार घायलों में मोलू कुमार 17 वर्ष पिता अजय सिंह ग्राम मरचोई तथा वृंजा देवी 40 वर्ष पति उमेश यादव ग्राम माधोपुर निवासी बताया गया है।