बैरसिया: भोपाल के बिलखिरिया में म्यूजिक टीचर ने अपनी नाबालिग मंगेतर से किया बलात्कार
Berasia, Bhopal | Sep 29, 2025 भोपाल के बिलखिरिया में एक म्यूजिक टीचर ने अपनी नाबालिग मंगेतर के साथ रेप किया। घुमाने के बहाने पीड़िता को बुलाया और कार में ज्यादती की। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया । 17 वर्षीय नाबालिग की सगाई पिछले दिनों 22 वर्षीय युवक के साथ हुई थी। युवक म्यूजिक टीचर है।