होडल: गांव बंचारी में दलित-ब्राह्मण विवाद ने पकड़ा तूल, पीड़ित व्यक्ति की संदिग्ध मौत से सनसनी
Hodal, Palwal | Jan 14, 2026 पलवल के गांव बंचारी में चल रहे दलित- ब्राह्मण प्रकरण ने पकड़ा नया तूल, एससी एसटी के मुकदमे से आहत ब्राह्मण समाज के व्यक्ति की हर्ट अटैक से गई जान! परिजनों का आरोप मृतक 58 वर्षीय राजेंद्र और उनके परिवार पर वाल्मीकि समाज की ओर से कराया गया था एससी एसटी का झूठा केस दर्ज, जिसके चलते पुलिस बार बार कार रही थी गिरफ्तारी के प्रयास, जिसके चलते राजेंद्र की मौत हुई है