टिब्बी: तलवाड़ा झील पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, आरोपित फरार, आबकारी अधिनियम में दर्ज हुआ केस
तलवाड़ा झील पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस लीटर अवैध शराब बरामद की है आरोपित मौके से फरार हो गया। रविवार शाम सात बजे मिली जानकारी के मुताबिक एएसआई अजीत सिंह के गश्त के दौरान एनडीआर नहर पटर वाटर वर्क्स रोही मेहरवाला में नवदीप सिह पुत्र जसपाल सिंह निवासी मेहरवाला के कब्जे से जरिकन में भरी दस लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई है।