बेहट: रायपुर हथनीकुंड रोड पर हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से गौकश हुआ लंगड़ा
बुधवार को रायपुर हथनीकुंड रोड पर मिर्ज़ापुर पुलिस व गौकशो की मुठभेड़ हो गयी l पुलिस की गोली पैर मे लगने से एक गौकश घायल हो गया l गौकश की पहचान इस्लाम पुत्र मशरूर निवासी महमूद मजरा रायपुर के तौर पर हुई है l गौकश के कब्जे से गौकशी के उपकरण व अवैध हथियार बरामद हुए है l गौकश के ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज बताये गए हैं l