सलूम्बर: सलूंबर में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, बिना लाइसेंस खाद्य कारोबार पर कार्रवाई, 15 किलो सोनपापड़ी नष्ट
सलूंबर, 18 सितंबर। त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में सलूंबर के कमल चुन्नीलाल जैन किराना स्टोर पर छापा मारते हुए 15 किलो बिना लेबल की खराब सोनपापड़ी नष्ट करवाई गई। फर्म बिना फूड लाइसेंस संचालित हो रही थी। साफ-सफाई व दस्तावेजों की भी भारी कमी पाई गई। कार्रवाई के दौरान चार खाद्य पदार्थों – कोकोनट स्वीट, काजू, मिठाई और शुगर.