राणापुर: राणापुर के कुंदनपुर क्षेत्र के ककराधरा गांव का आदिवासी बालक बना डीएसपी, गांव में खुशी की लहर
Ranapur, Jhabua | Sep 21, 2025 झाबुआ जिले के गांव ककरा धरा में खुशी की लहर तोड़ गई जब गांव वालों को पता चला कि झाबुआ ककराधारा गांव का एक लड़का डीएसपी बन गया है, डीएसपी बनने के बाद जब विकास माचार अपने गांव पहुंचे,गांव वालों ने उनका खूब स्वागत अभिनंदन किया एवं पूरे गांव वासियों ने अपने आप को गोरबंदित महसूस किया,इस अवसर पर झाबुआ के भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भुरिया भी राणापुर के कुंदनपुर पोहचे