काठीकुंड: आमतलला स्कूल के पास हाइवा खराब होने से कई किलोमीटर तक लगा जाम
गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क पर काठीकुण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत आमतलला स्कूल के समीप स्पीड ब्रेकर पर बीते शनिवार की मध्य रात्रि एक हाईवा ब्रेक डाउन हो जाने के कारण बीच सड़क में फंस गया| जिस वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया| मुख्य सड़क आधी रात से लेकर रविवार की दोपहर के 3 बजे तक जाम ही रही। लगभग 15 किलोमीटर से भी अधिक दूरी गोपीकांदर से काठीकुण्ड तक.....