डेहर: विधायक राकेश जम्वाल के समक्ष ग्राम पंचायत किंदर, धनयारा एयर बटवाड़ा से 7 लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल
Dehar, Mandi | Nov 2, 2025 विधायक राकेश जम्वाल ने रविवार दोपहर 12 बजे जानकारी देते हुए बताया कि सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धन्यारा से कृष्णी देवी , कमल चन्द, चिन्त राम, तारा चन्द, श्याम लाल, धर्म दास , ग्राम पंचायत किन्दर से राजकुमार और ग्राम पंचायत बटवाड़ा से किशोरी लाल का कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने पर पार्टी सदस्यता देते हुए bjp में हार्दिक स्वागत किया गया।