निवाली: खेतिया कृषि उपज मंडी समिति में सीसीआई पंजीयन केंद्र शुरू, प्रचार वाहन रवाना
Niwali, Barwani | Oct 18, 2025 खेतिया CCI की कपास खरीदी हेतु पंजियन को लेकर चल रहे मोबाइल ऐप पर आ रही लगातार दिक्कतों के चलते कलेक्टर के निर्देश पर किसानों के हित में कृषि उपज मंडी समिति में आज किसानों का सीसीआई हेतु पंजीयन केंद्र का प्रारंभ किया गया साथ ही पंजियन की जानकारी हेतु वाहन हरी झंडी दिखाकर किसानों को पंजीयन की अपील करते हुए रवाना किया गया है।