कुम्भलगढ़: कुंभलगढ़ में लेपर्ड का दीदार, माहुड़ी खेत के पास शांत मुद्रा में बैठा दिखा पैंथर, पर्यटकों का रोमांच हुआ दोगुना
कुंभलगढ़ में लेपर्ड का दीदार: माहुड़ी खेत के पास शांत मुद्रा में बैठा दिखा पैंथर, पर्यटकों का रोमांच हुआ दोगुना। कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य से एक बेहद रोमांचक तस्वीर सामने आई है। यहाँ सफारी पर निकले पर्यटकों के लिए सोमवार का दिन बेहद लकी साबित हुआ, जब उन्हें जंगल के राजा कहे जाने वाले लेपर्ड का दीदार हुआ। सफारी एसोसिएशन के अध्यक्ष के मुताबिक जब पर्यटकों।