धरवाला: ग्राम पंचायत गाण में बारिश से हुआ है काफी नुक़सान #jansamsya
ग्राम पंचायत में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। पंचायत के सतेई गांव के में बंटी, पवन और प्रिथो के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं । इसके अलावा पंचायत के और भी ऐसे के घर हैं जिनके घर के आगे और पीछे डंगे धंसने से उन्हें भी काफी नुकसान हुआ है। रास्तों का तो हाल ही खराब है। पंचायत के एक गांव घटनाली के ऊपर भूस्खलन का खतरा है ।