जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों के संचालन एवं प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला सूचना विभाग के अनुसार बैठक में कुपोषण उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों, उत्पादन व्यवस्था, गुणवत्ता नियंत्रण तथा वितरण प्रणाली की बिंदुवार समीक्षा की गई।