ब्लैक फिल्म लगाने, व अवैध रूप से पुलिस का सायरन लगाने पर 21,500 का चालान कर थार को किया इम्पाउंड #gurugramnews
गुरुग्राम सोहना शहर चौकी पुलिस ने एक थार को ब्लैक फिल्म लगाने, व अवैध रूप से पुलिस का सायरन लगाने पर 21,500 का चालान करके इम्पाउंड किया है । शहर पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस गस्त के दौरान शिशो पर काली फ़िल्म चढ़ी एक थार गाड़ी पुलिस का सायरन बजाते हुए जा रही थी ! पुलिस ने गाड़ी को रोक पुलिस सायरन व ब्लैक फ़िल्म की परमिशन दिखाने को कहा, वाहन चालक कोई परमिशन दिखा नही पाया, पुलिस ने गाड़ी को इंपाउंड कर शीशो पर लगी काली फ़िल्म को उतारा और पुलिस के सायरन को कब्जे मे लिया है ! उन्होंने बताया थार चालक पलवल का रहने वाला हैं, जोकि जिडीजी गोयनका का छात्र है ! साथ ही बताया अवैध रूप से रस्ते मे गाड़ी खड़ी करने वालो व बुलेट बाइक के पटाके बजाने वालो पर ये कारवाही पहले ही चालू है जो कि आगे भी निरन्तर जारी रहेगी !