नादौन: गुग्गा भक्तों के लिए बड़ी सौगात, भवड़ां में तैयार हुआ भव्य गुग्गा धाम, मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
ग्राम पंचायत अमलैहड़ ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के पैतृक गांव भवड़ां के प्राचीन गुगा मंदिर के समीप एक सुंदर पार्क का निर्माण किया है। इस पार्क की विशेषता यह है कि यहां गुग्गा महाराज की रथ पर सवार विशाल एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसकी ऊंचाई लगभग 20 फुट और लंबाई लगभग 35 फुट है। यह अपनी तरह की एक विशेष मूर्ति है।