डौण्डीलोहारा: बालोद जिले के किसानों से धान की फसल के बदले अन्य फसल लेने और जल संरक्षण के लिए कलेक्टर ने किया आग्रह
बालोद कलेक्टर ने जल संरक्षण करने की अपील करते हुए अपील की जिले में इस बार रबी क्षेत्र विस्तार हेतु तिवड़ा, चना, सरसों, कुसुम का बीज कृषकों को अनुदान में वितरित किया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि धान के स्थान पर मूंग, उड़द, चना, मक्का, सूरजमुखी, गन्ना, सब्जियों, जैसी फसलें अपनाएं, ये कम पानी में भी सफलतापूर्वक ली जा सकती हैं और आर्थिक दृष्टि से लाभकारी हैं