इटकी: नामकुम खरसीदग ओपी क्षेत्र में स्नोलैंड संचालक से पांच लाख रुपये की ठगी
Itki, Ranchi | Oct 27, 2024 खरसीदाग OP क्षेत्र के रिंग रोड स्थित मनोरंजन पार्क (स्नोलैंड) के संचालक प्रवीण गुप्ता से पांच लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने इलूमिनिटी इवेन्ट्स नामक संस्था के अभय अलंग, रौनित कुकरेजा और साक्षी सिंह पर स्नोलैंड में कार्यक्रम आयोजित कराने के दौरान पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।खरसीदाग OP में शनिवार 4 बजे केस दर्ज किया