शिवपुरी: दीपावली की रौनक से सिरसौद और ग्रामीण क्षेत्र गुलजार, तैयारियों में जुटे लोग
अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में दीपावली की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। सोमवार दोपहर 12 बजे से ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई, रंगोली और सजावट में व्यस्त नजर आए।कहीं महिलाएं आंगन में रंग-बिरंगी रांगोली बनाकर उत्सव की छटा बिखेर रही हैं, तो कहीं बच्चे और युवा बाजारों में आतिशबाजी सजावटी सामग्री और मिठाइयों की खरीदारी करते दिखा।