जसवंतनगर में स्थित सीएचसी का भारत सरकार की दो सदस्यीय मूल्यांकन टीम ने औचक निरीक्षण किया। टीम ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत प्रदान की जा रही सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर वीरेंद्र सिंह के अलावा फार्मासिस्ट भूपेंद्र सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।