फतेहपुर: सरकंडी गांव में छात्रा ने मां की डांट से छुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की, मामला अशोथर का
फतेहपुर जिले के असोथर थाना सरकंडी गांव में 15 वर्षीय छात्रा ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। फांसी के फंदे में शव लटका देख कोहराम मचा रहा। जानकारी के अनुसार नवरात्रि में मूर्ति विसर्जन और फोन पर बात करते समय मां ने देख लेने के बाद खुशी को डांट दिया जिसके बाद खुशी ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।