डही: नरिमन पॉइंट कुक्षी में यातायात पुलिस ने यात्री बसों की जांच की, 20 वाहनों से ₹20 हजार का जुर्माना वसूला
यातायात पुलिस विभाग के द्वारा मंगलवार को दोपहर 2 बजे नगर कुक्षी के नरिमन पॉइंट पर कुक्षी डही,मनावर, सहित अन्य मार्गों पर चलने वाली बसों के वाहनों के कागजात एवं बसों में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को चेकिंग अभियान चलाया गया यातायात नियमों का पालन नहीं होने पर चालानी कार्रवाई की गई अनुभाग के यातायात पुलिस अधिकारी बंशीलाल कन्नौजिया की उपस्थिति में कार्यवाही की गई