नूह: पिनगवां खंड के गांव खानपुर घाटी में श्मशान भूमि पर अवैध कब्जा, हिंदू समाज के लोग परेशान
गांव खानपुर घाटी के रहने वाले अमर सिंह, कमल, दयाराम, यादराम, बलराम कुमार, महेश एडवोकेट सहित अन्य लोगों ने बताया कि श्मशान की कुछ भूमि पर वीटा प्लांट का कब्जा है तो कुछ भूमि में अवैध रास्ता बना दिया। वर्षों से हो रहे इस अवैध कब्जा को खाली कराने के लिए अब हिंदू समाज के लोग आगे आए हैं।