नागौर: बोलेरो की टक्कर से भाई-बहन की मौत, JLN अस्पताल में धरना, PWD के XEN पर आरोप
Nagaur, Nagaur | Nov 11, 2025 बोलेरो की टक्कर से भाई व बहन की मौत मामले ने तूल पकड़ लियाष इस मामले में नागौर के जेएलएन अस्पताल में मंगलवार को परिवार जिन्होंने धरना दे दिया। आरोप है कि पीडब्ल्यूडी के XEN ने बोलेरो से भाई व बहन को टक्कर मारी। मामले मॆं XEN की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नागौर के जेएलएन अस्पताल में धरना जारी है।