पटेल नगर: ख्याला: कुख्यात अपराधी चाकू और स्कूटी के साथ गिरफ्तार
ख्याला थाना की रघुबीर नगर चौकी की पुलिस टीम ने 1 कुख्यात आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज उर्फ चुगल, 23 वर्ष के रूप में हुई है, वह रघुबीर नगर का रहने वाला है। एसीपी तिलक नगर की देख रेख में एसएचओ थाना ख्याला, एचसी सुनील, कांस्टेबल प्रकाश सहित अन्य की टीम ने इसे गिरफ्तार किया।