अतरी प्रखंड के मौलानगर बाजार में एक खाद विक्रेता के द्वारा₹430 यूरिया खाद बेचने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में किसानों ने शनिवार की शाम 6 बजे बताया कि मौलानगर बाजार में एक खाद विक्रेता के द्वारा खुलेआम ₹430 यूरिया खाद बेचने की बात कही जा रही है। जिसका वीडियो अनुमंडल से लेकर जिला के पदाधिकारी के पास भेजने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।