कन्नौज: सोरोतोप गांव में साइबर ठगी का मामला, व्यक्ति के खाते से ₹98,000 हुए पार
कन्नौज के सोरोंतोप गांव के एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों में 98 हजार रुपए पार कर दिए व्यक्ति का कहना है कि रुपए दो बार अलग अलग खातों में ट्रांसफर किए गए है जो ट्रांजेक्शन हुए वो खाताधारक की बिना अनुमति के हुए हैं