बड़ौद: नगर परिषद के पास दशहरा मैदान से सट्टा लिखता बडौद का एक व्यक्ति पुलिस द्वारा पकड़ा गया, ₹3800 जब्त
बडौद थाने से रविवार रात्रि 8 बजे मिली जानकारी के मुताबिक नगर स्थित दशहरा मैदान से सट्टा अंक लिखते हुए एक व्यक्ति को बड़ोंद पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है आरोपी इमरान पिता शफी मोहम्मद उम्र 30 पीपलीपुरा बड़ौद का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से 3800 रुपए नगद भी जब्त किए हैं,जो अवैध सट्टा गतिविधियों से जुड़े होने की आशंका है।