विश्व विख्यात मां करणी देवी मंदिर देशनोक की ओरण परिक्रमा के लिए मंगलवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। देशभर से हजारों जातारू देशनोक पहुंच रहे हैं। नापासर-देशनोक मार्ग पर वाहनों की भारी आवाजाही से लंबा जाम लग गया। सुबह से ही बसों, कारों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतारें नजर आईं। बढ़ती भीड़ के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर रही। नापासर थाना अधिकारी लक्ष्मण सुथार क