हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलोदर मोड़ के समीप शनिवार को बाइक और टेंपो की आमने–सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल युवकों की पहचान 22 वर्षीय रवि कुमार एवं 23 वर्षीय राजदीप कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक चतरा जिला के प्रतापपुर थाना अंतर्गत तेतरवा गांव के निवासी बताए गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा–तफरी मच गई।