ग्वालियर गिर्द: ड्यूटी छोड़ थाने में सोता मिला एएसआई, वीडियो वायरल
ग्वालियर की पुलिस जहां रात में चौकसी और मुस्तैदी का दावा करती है, वहीं हकीकत कुछ और ही सामने आई है। माधवगंज थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) ड्यूटी के दौरान थाने में ही चैन की नींद सोते हुए नज़र आ रहा है। अधिकारियों तक मामला पहुंच चुका है और जल्द ही कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।