अलवर: अलवर में बाइक सवार दो भाइयों को पिकअप ने कुचला, हुई मौत, बुआ से मिलकर लौट रहे थे
Alwar, Alwar | Oct 31, 2025 अलवर बहरोड रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौत हो गई दोनों भाई खैरथल के रसग्गन में हुआ से मिलकर खुद के गांव खड़खड़ी नारायणपुर लौट रहे थे घटना गुरुवार शाम तातारपुर थाना क्षेत्र की है एवं आज शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 बजे पुलिस ने जिला अस्पताल में शो के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है