राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को रांची विश्वविद्यालय परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन रविवार की दोपहर 1 बजे किया गया। इस अवसर पर घाटशिला विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सुनील चंद्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी शामिल थी।