सरहदी राज्यों से अवैध धान की आवाजाही रोकने अभियान के तहत जशपुर पुलिस ने रविवार की सुबह 10 बजे बड़ी कार्रवाई की है। चौकी ऊपरकछार थाना तपकरा क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रही पिकअप को पीछा कर पकड़ा गया। वाहन की तलाशी में 65 बोरी में लगभग 30 क्विंटल धान मिला, जिसके संबंध में चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।